देहरादून: यदि आप चारधाम यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर टिकट बुक कर रहे हैं तो यह खबर अच्छी तरह पढ़े. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के नाम पर हैलीकॉप्टर सेवा टिकटों के नाम पर धोखाधड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साईबर ठग लगातार नकली वेबसाइट बनाकर लोगों की आखों में धूल छोंक रहे हैं. इन पर नकेल कसते हुए देहरादून पुलिस सक्रिय हो गई है. इसके तहत उत्तराखंड ने एसटीएफ ने 15 नकली वेबसाइटों को ब्लॉक कराया है. ये चारधाम यात्रा में हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से फ्राड कर रही ही थी.
चारधाम यात्रा में हेली सेवा टिकट बुकिंग का झांसा देकर कई जालसाज नए-नए हथकंडे अपनाकर यात्रियों से लगातार ठगी कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ी उत्तराखंड एसटीएफ और सीसीपीएस देहरादून पुलिस को कई सारी शिकायतें मिल रही है. इन नकली वेबसाइटों को बंद कराने में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
इस दौरान उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 नकली वेबसाइटों को ब्लॉक कराया है. ये नकली वेबसाइटों से बदमाश ऑनलाइन चारधाम यात्रा में हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश के यात्रियों से ठगी कर रहे थें.