VIDEO: रायवाला प्रधान पद से बर्खास्त होने पर बोले सागर गिरि, कहा: भू-माफिया लगे हैं मेरे पीछे

Advertisement

ऋषिकेश:जिलाधिकारी ने चुनाव में गलत जाति-प्रमाण पत्र पेश करने पर रायवाला ग्राम पंचायत के प्रधान सागर गिरि को पद से बर्खास्त कर दिया है. इस बर्खास्तगी के बाद सागर गिरि का अपनी सफाई में बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पद से हटाने की वजहों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि यह सब भू-माफिया और राजनीतिक पार्टियों का किया धरा है.

सागर गिरि के बयान

सागर गिरि ने इस खबर मिलने के बाद एक वीडियो में अपना बयान दिया है. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें आज सुबह ही सोशल मीडिया से इस खबर के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि यह मामला पहले से ही हाईकोर्ट में विचाराधीन था. पंचायती जमीन पर बोर्ड लगाना और औरोवेली आश्रम की सीलिंग भूमि पर कब्जे और भू-माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम का नतीजा है. इसपर उन्होंने यहां पर कोर्ट के आदेश से सरकार जमीन चिंहित कराई थी. यहां पर उन्होंने अतीक्रमण हटाने का आदेश भी लाया था. उसपर कार्रवाई न करके डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई ही.

उन्होंने कहा कि इस मामले में उनपर पहले भी काफी प्रेशर बनाया गया था. उन्हें भू माफिया के द्वारा कई बार झुकाने की कोशिश की गई. उन्होंने आगे कहा कि कभी किसी भू-माफिया या राजनीतिक पार्टी के सामने नहीं झुकेंगे वे केवल अपनी जनता के सामने ही झुकेंगे. वे इस मामले के खिलाफ आगे तक जाएंगे.

सागर गिरि पर थे ये आरोप

सागर गिरि पर आरोप था कि उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान गलत जाति प्रमाण-पत्र बनावकर अपने कागजातों के साथ लगाए थे. गलत कागजात के आधार पर वह आरक्षित सीट पर ग्राम प्रधान बनाए गए थे.

डीएम सोनिका ने रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरि का जाति प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिया है. यह कार्रवाई रायवाला ग्राम पंचायत निवासी राम बहादुर क्षेत्री की शिकायत और स्क्रूटनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें पद से हटा दिया गया है. इसके बाद अब उप चुनाव होने तक उप प्रधान जयानंद डिमरी को कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleरायवाला ग्राम पंचायत के प्रधान पर गिरी गाज, पद से सागर गिरी को किया बर्खास्त, जानें क्या थी वजह
Next articleऑनलाइन फ्राड: चारधाम यात्रा पर हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट बुक करने से पहले सावधान! आप भी हो सकते हैं शिकार