हेमकुंड साहिब: 20 मई से खुल रहे कपाट, रास्तों से बर्फ हटाने में जुटी भारतीय सेना, देखें VIDEO

Advertisement

देहरादून: चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के बाद अब श्रद्धालु दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए अब उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है. श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुले जा रहे हैं. इसके लिए सेना के जवान पूरी शिद्धत से बर्फ हटाकर रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं. हेमकुंड साहिब के रास्तों पर 10 से 15 फीट मोटी बर्फ जमी हुई है. इसे हटाने का कार्य भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है. इसका अंदाजा आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

देखें पूरा वीडियो

सिखों का सबसे पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब 15 हजार 210 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस साल भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में 10 फीट से अधिक बर्फ जमी है. हेमकुंड साहिब में लगातार हो रही बर्फबारी यात्रा तैयारियों में राह का रोड़ा बना हूआ है. जिसके चलते यात्रा तैयारियो में बार-बार रुकावट आ रहा है.

भारतीय सेना के जवान बार-बार अटलाकोड़ी से हेमकुंड सहीब तक बर्फ़ हटाने के साथ हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा परिसर से बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद बार-बार बर्फबारी से दोबारा फिर बर्फ हटाना पड़ रहा है. मौसम खुलने के साथ ही सेना के जवान दोबारा बर्फ हटाने के कार्य में जुट गए हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: पहली बार राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, गोल्ड जीतने वाले इस राज्य में करेंगे UK का प्रतिनिधित्व
Next articleबच्चे को कोल्ड ड्रिंक दिलाने जा रहे थे युवक, बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने कर दी धुनाई