मुनि की रेती: शहर में G-20 की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है. जिसको लेकर मुनि की रेती नगर पालिका ने अपने सारे कार्य पूरे कर लिए हैं. इसको लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि निर्माण, साफ सफाई, और सौन्दर्यकरण के सारे कार्य G-20 से पहले हमारे द्वारा कर दिए गए हैं. मुनि की रेती G-20 से पहले पूरी तरह से तैयार है.
G-20 बैठक की तैयारियों को लेकर नगर पालिक के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि मीटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, अभी बस थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. नगर पालिका के द्वारा यहां पर साफ सफाई का कार्य होना है, इसमें शासन द्वारा ऑटोमेटिक क्लिनिंग मशीन दी गई है. जिनमें जटायू और गोब्लर मशीन शामिल है. वहीं पांच इनटर्नल रोड बन कर तैयार हो चुकी हैं. शहर में पेन्टिंग का काम भी पूरा हो चुका है. शहर को बहुत अच्छी तरह सजाया गया है.
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़कों और पार्किंग का काम भी अच्छी तरह पूरा हो गया है. वहीं संपूर्ण कार्य 19 मई तक पूरे कर लिए जाएंगे.
20 देशों के 200 प्रतिनिधि G-20 की बैठक में शामिल होंगे. तमाम प्रतिनिधि परमार्थ आश्रम पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और 28 मई को टिहरी जनपद के औणी गांव जाएंगे.