G 20 को लेकर तैयार है लक्ष्मणझूला ! सालों में नहीं होता काम जो अभी हो गया: अध्यक्ष

Advertisement

लक्ष्मणझूला: उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने वाले G-20 की बैठक की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. बैठक में 20 देशों के 200 प्रतिनिधि और 10 संस्थाओं के नुमाइंदे शिरकत करेंगे. इसको लेकर लक्ष्मणझूला जोंक के नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने बताया कि लगभग सारे काम हो चुके हैं. सड़क, लाइट, शौचालय सभी की तैयारियां पूरी हो गई हैं.

देखें पूरा वीडियो

G-20 को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने कहा कि बहुत अच्छा काम हुआ है, अच्छी लाइटे लग गई हैं, रोड बिछ गई है, हैलीपैड बन गया है. उन्होंने कहा कि जो काम G-20 के दौरान हो रहे हैं, वे आने वाले भविष्य में कई सालों में होते.

20 देशों के 200 प्रतिनिधि G-20 की बैठक में शामिल होंगे. तमाम प्रतिनिधि परमार्थ आश्रम पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और 28 मई को टिहरी जनपद के औणी गांव जाएंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुनि की रेती: G-20 में 20 देशों के 200 प्रतिनिधि होंगे शामिल, जानें कैसी चल रही तैयारियां
Next articleउत्तर भारत के एकमात्र कार्तिकेय मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा, सतपाल महाराज ने किया दक्षिण भारत से आए गुरुजनों का स्वागत