देहरादून: कुछ ही दिनों में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजर्ट आने वाले हैं. परिक्षाओं को लेकर सभी के मन में धुक-धुकी लगी हुई है. यदि छात्र-छात्राएं फेल हुए तो उनका क्या होगा. इस बीच उत्तराखंड सरकार ने उन्हें पास होने के तीन अवसर प्रदान करने का फैसला किया है. इसमें 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिल सकता है.
दरअसल शुक्रवार को हुई उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के तीन अवसर दिए जाएंगे. इसके अलावा पास छात्र-छात्राओं को भी अंक सुधार करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 48 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए थे. इसमें 12वीं में 19 हजार और 10वीं में 28 हजार विद्यार्थी थे.
जानें छात्रों को कब-कब मिलेंगे मौके-
- पहला मौका परीक्षा परिणाम आने के ठीक बाद अंक सुधार परीक्षा के साथ ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
- दूसरा मौका साल 2024-25 की परीक्षा में मिलेगा. 2024-25 की परीक्षा में बैठकर विद्यार्थी पास हो सकता है.
- यदि छात्र तब भी पास नहीं हुए तो उन्हें तीसरा व अंतिम मौका 2024-25 की अंक सुधार परीक्षा में बैठने का दिया जाएगा.