देहरादून: उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुश खबरी सामने आई है. राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारियों और पेंशनरों की बरसों पुरानी मांग पूरी कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कार्मिकों और पेंशन धारकों के हित में उनका महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर सोमवार को स्वीकृति दे दी है.
राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के तीन लाख कर्मचारी-पेंशनर को लाभ पहुंचेगा. केंद्र सरकार पहले ही अपने कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर चुकी है.
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की पत्रावली को स्वीकृति दे दी है. इस महिने के वेतन यानी एक जून को मिलने वाले वेतन के साथ अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल सकेगा.