देहरादून: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत अब इसे बढ़ाकर 19 जून कर दिया है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक रोक लगाई गई थी. वहीं इस बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून तक जारी है.
इस बारे में रजिस्ट्रेशन प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप कार्यालय में 19 जून तक केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. जो यात्री पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वे यात्रा सकते हैं.
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है. इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. मई में लगातार मौसम खराब होने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई थी. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.