रुद्रप्रयाग: देवभूमि के चारधाम यात्रा पर भारतीय जगत के मशहूर सितारों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नंदिनी राय ने एक बार फिर केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-पाठ की. इतना ही नहीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नंदिनी राय ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल में एक घंटे तक साधना भी की.
नंदिनी राय एक महीने में दो बार केदारनाथ पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कई यात्रियों से भी बातचीत की. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में धर्म दर्शन, वीआईपी दर्शन सहित यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और बीकेटीसी का आभार भी जताया. उन्होंने बताया कि वह गंगोत्री, यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जाएंगी. वहां से सीधे बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगी.
शनिवार को फिल्म अभिनेत्री नंदिनी राय केदारनाथ पहुंची थी. रविवार सुबह बाबा केदारन के दर्शन कर पूजा-पाठ की. वो सुबह 11 बजे केदारनाथ से हेलिकॉप्टर से फाटा पहुंची। यहां से सड़क मार्ग से वह सोनप्रयाग होते हुए त्रियुगीनारायण पहुंचीं। अभिनेत्री ने भगवान शिव व पार्वती की विवाह की साक्षी अखंड ज्योति के दर्शन किए और ज्योति में लकड़ी दान की.