पूर्व CBI चीफ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Ex cbi director ashwani kumar
पूर्व सीबीआई चीफ
Advertisement


शिमला: पूर्व सीबीआई चीफ और हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्विनी कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने शिमला स्थित घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। अश्विनी ने साल 2006 में हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी रहे थे. अश्विनी कुमार को जुलाई 2008 में सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया. अश्विनी सीबीआई डायरेक्टर बनने वाले हिमाचल प्रदेश के पहले पुलिस अफसर थे। मई 2013 में उन्हें पहले नगालैंड का गवर्नर बनाया और फिर जुलाई 2013 में ही उन्हें मणिपुर का गवर्नर भी बना दिया गया.

सुसाइड नोट में लिखा- अगली यात्रा पर निकल रहा हूं

शिमला स्थित ब्राक हास्ट स्थित आवास में अश्विनी कुमार का शव लटका पाया गया. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें लिखा गया है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Previous articleपॉलिटेक्निक बंदी क्यों : क्या सिर्फ अकुशल बेरोजगारों की भीड़ चाहती है त्रिवेंद्र सरकार ?
Next articleऋषिकेश की दुकान से लाखों का माल जब्त, लगेगा भारी जुर्माना