ऋषिकेश के युवाओं ने की 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा, दिया संदेश

Advertisement

ऋषिकेश: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. जिस कारण कई तरह की बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले रही हैं. इसी को देखते हुए ऋषिकेश के युवाओं द्वारा पहल करते हुए ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक की साइकिल यात्रा की गई. जिसका उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना था.

सुबह 5:00 बजे सभी युवा साइकिल लेकर एम्स ऋषिकेश के बाहर पहुंचे. जिसके बाद यहां से चीला होते हुए हरिद्वार बैराज पुल और वहां से वापस ऋषिकेश तक यात्रा की गई. इस बीच कुछ देर युवाओं ने नाश्ता पानी भी किया. इस दौरान युवाओं ने 50 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी की. इस यात्रा में लगभग 100 युवाओं ने लड़के और लड़कियां शामिल रहे.

जिम संचालक संजीव चौहान ने कहा कि आज के दौर में युवा सोशल मीडिया में उलझे हुए हैं. जिस कारण वे अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसी को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा की गई थी. इस यात्रा के दौरान मेडिकल और रिफ्रेशमेंट की पूरी व्यवस्था भी की गई थी.

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे खुद हर रोज 10 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करते हैं.

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोग भी इस साइकिल यात्रा में ज्यादा से ज्यादा जुड़े. इस यात्रा के लिए किसी भी युवा से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया है और आगे भी इस साइकिल यात्रा को निशुल्क ही चलाया जाएगा.

अगली यात्रा लगभग 1 माह के भीतर दोबारा होगी. इस यात्रा में दीपक रावत, प्रिंस, अमन, हिमानी, वैभव, शुभम, कपिल, काजल आदि युवा शामिल रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में प्रवक्ता पद पर निकली 571 भर्तियां
Next articleगंगा दर्शन के लिए ऋषिकेश पहुंचे AAP प्रदेश अध्यक्ष, कहा- बीजेपी के साथ होगी कांटे की टक्कर