दावा: 2022 में ऋषिकेश से जीतेगा आप का प्रत्याशी

Advertisement

ऋषिकेश: आम आदमी पार्टी हाईकमान द्वारा ऋषिकेश के कमान सौंपते हुए पूर्व सैनिक दिनेश असवाल को ऋषिकेश विधानसभा संगठन मंत्री बनाया गया है। जिसको लेकर कोयल घाटी स्थित पार्टी कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं ने दिनेश अस्वाल का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर दिनेश असवाल ने संगठन मंत्री बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए इमानदारी और मेहनत के साथ पार्टी को 2022 विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को बारी बारी से लूटा है। जिसे अब उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जनता अब ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी के प्रत्याशी को ही अपना विधायक चुनेगी। जिसके बाद ऋषिकेश में जनता की मांगों को देखते हुए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सस्ती बिजली, पानी पर काम किया जाएगा। पिछले 15 सालों से ऋषिकेश विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक काबिज हैं, लेकिन ऋषिकेश का कोई विकास नहीं हो पाया।

इस दौरान आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगर आप की सरकार बनती है तो दिल्ली मॉडल पर काम किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन, अमित बिश्नोई, संजय सिलस्वाल, चंद्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, अमर नौटियाल, हरभजन सिंह, अंकित नैथानी, धनपाल रावत, मंजू शर्मा, विजय आजाद, सुनील कुमार, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मलकीत आदि उपस्थित रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखुशखबरी: जल्द खुल सकती हैं 1700 पुलिस कर्मियों की भर्तियां
Next articleआबकारी विभाग ने पकड़ी 33 लाख की अवैध शराब