अब होटलों और रेस्टोरेंट्स में खाना होगा महंगा, सिलेंडर के बढ़े दाम

Advertisement

देहरादून:

आम बजट से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. 

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. इस इजाफे से कारोबारियों को अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1550 रुपए चुकाने होंगे. जिसको पहले 1325 रुपए में खरीदा जा रहा था. बढ़ी हुई कीमतें एक फरवरी से लागू हो गई हैं. दाम बढऩे से होटल,रेस्टोरेंट और ढ़ाबों पर खाना मंहगा होने की उम्मीद है.

घरेलू गैस की सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच महीने से दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. वहीं, आम जनता को आज राहत मिली है. यानी कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फरवरी में आपको 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी. 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनेताओं की पोस्टर राजनीति पर नगर निगम कसेगा शिकंजा
Next articleदेहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत