उत्तराखंड शासन लिखी हुई 6 गाड़ियों का RTO ने काटा चालान

Advertisement

देहरादून: जनता के लिए नियम -कानून बनाने वाले अधिकारी और नेता खुद ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उत्तराखंड शासन लिखी हुई गाड़ियों को सफेद नेम प्लेट के साथ सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। जिन पर आरटीओ देहरादून में ही चालान की कार्रवाई की है।

पिछले लंबे समय से आरटीओ को शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई रसूखदरों की गाड़ियां सड़क नियमों का उल्लंघन कर रही है। शिकायत थी कि शहर में उत्तराखंड शासन लिखी हुई कई ऐसी गाड़ियों में घूम रही हैं, जिनकी नंबर प्लेट सफेद रंग की है।जबकि नियमानुसार टैक्सी नंबर की गाड़ी में पीले रंग की नंबर प्लेट होनी चाहिए।

इसके बाद आरटीओ देहरादून भी हरकत में आया और सफेद नंबर प्लेट वाली 9 वाहनों का ई- चालान किया गया। जिसने से 6 वाहन ऐसे थे, जिनमें उत्तराखंड शासन लिखा हुआ था।

आरटीओ संदीप सैनी कहते हैं कि कई बार अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वे जिस वाहन पर बैठे हैं, उसने यातायात के नियम तोड़ा है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार में ऐसी गाड़ियों की फोटो लेकर 500 रुपए का ही ई- चालान किया गया है। 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleटिहरी में जल्द शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्यालय, साहसिक खेलों का भी बनेगा हब
Next articleतीन दिनों से जल रहे हैं जंगल, वन महकमा गायब