‘ आप ‘ के हुए मलेथा आंदोलनकारी समीर रतूड़ी

Advertisement

श्रीनगर: उत्तराखंड के मुद्दों के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारी समीर रतूडी ने सैकडों समर्थकों संग आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

समीर रतूडी एक प्रमुख आंदोनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं ,जिन्होंने कई सफल आंदोलनों को अंजाम दिया है। जिसमें सबसे प्रमुख मलेथा आंदोलन था। समीर रतूडी बीते 27 वर्षों से संघर्ष कर  रहे हैं। उन्होंने 47 दिनों के भीतर 900 किलो मीटर की पहाड यात्रा भी की है। इसके साथ वो 108 दिनों की भूख हडताल भी कर चुके हैं। वो 41 दिनों की जेल यात्रा भी कर चुके हैं।

इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आप जनता से जुड़े लोगों और उनके हक की आवाज उठाने वालों का सम्मान करती है और ऐसे ही लोग आप से जुड़कर मिलकर इस प्रदेश के उन सपनों को पूरा करना है, जिसे आंदोलनकारियों ने देखा था।

इसके अलावा उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ,इस सरकार को आंदोलनकारियों की कद्र नहीं है। इसीलिए आज कई आंदोलनकारी सरकार के इस रवैये से नाराज हैं। 

इस दौरान आप पार्टी में अपने सैकडों समर्थकों संग शामिल हुए समीर रतूडी ने आप के प्रदेश प्रभारी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही संघर्ष भविष्य में भी करते रहेंगे। कहा कि अब आप पार्टी का साथ मिलने से उनकी आवाज ना सिर्फ राज्य की राजधानी तक पहुंचेगी बल्कि देश की राजधानी में भी देवभूमि की आवाज गूंजेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी, वो उसे दिल से पूरा करेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड की सुरक्षा के लिए तैयार हुई 22 महिला कमांडो
Next articleप्रदेश में 17 बीजेपी नेताओं को मिला सम्मान, मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा