देहरादून: कबीर सिंह, मरजावां और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आपदा पीडि़तों की मदद के लिए 13.91 लाख रुपये का चेक सौंपा.
जुबिन नौटियाल ने यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है. सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई विकराल बाढ़ में 204 लोग लापता हो गए थे, जिसमें से अब तक 72 लोगों के शव मिल चुके हैं.
बता दें कि देहरादून के रहने वाले हैं और वह अक्सर उत्तराखंड में ही रहते हैं. इससे पहले सिंगर ने चमोली त्रासदी के बाद मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर एक घंटे के लिए लाइव कॉनसर्ट किया था. जिसके बाद उन पैसों को आपदा में पीड़ितों कि मदद के लिए दे दिया था.
अपने मदद करने वाले स्वभाव को लेकर गायक जुबिन नौटियाल ने प्रदेश के लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं इससे पहले प्रसिद्ध गायक नेहा कक्कड़ भी चमोली हादसे में पीड़ित लोगों के लिए तीन लाख रुपए की मदद कर चुकी हैं.