ऋषिकेश: पुरानी प्रतिमा के खंडित होने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की नई संगमरमर की मूर्ति लगाने की मांग उठी। जिसके 8 महीने बाद आज अंबेडकर चौक पर बाबा भीमराव अंबेडकर की संगमरमर की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। मेयर द्वारा हवन कर मूर्ति का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर मेयर अनीता ममगाई ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास सम्भव है। बाबा साहेब समाज के सच्चे मार्गदर्शक थे। बाबा साहब के लिखे संविधान पर पूरा देश चल रहा है । उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
बाबा साहब कहते थे कि अधिकार के लिए शिक्षित बनो, संगठित बनो एवं संघर्ष करो।
बता दें कि पिछले साल नगर निगम द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए अंबेडकर चौक का जीर्णोद्धार किया गया था। जिसमें वहां उनकी फाइबर की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
लेकिन 12 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी प्रतिमा से संविधान की पुस्तक चोरी कर दी गई। जिसके बाद बाबासाहेब के अनुयायियों द्वारा वहां संगमरमर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थी। इसके बाद आज वहां भव्य संगमरमर की मूर्ति स्थापित कर दी गई है।
इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन,लक्ष्मी रावत, कमला गुनसोला, विजय बडोनी, प बिजेंद्र मोगा, मनीष बनवाल, अनीता प्रधान, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, प्रमोद शर्मा, राजू नरसिंभा, पार्षद बिरेंद्र रमोला राधा रमोला, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर,रोमा सहगल, यशवंत रावत, प्रिया ढकाल, अक्षय खेरवाल, प्रशांत कुमार, डीपी रतूड़ी, राजेश कोठियाल, राजाराम, चुन्नू लाल गुप्ता, राजेश खंडवाल, रेखा सजवान, गौरव कैंथोला, दीपाक जाटव,राजू शर्मा,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष जायसवाल, हेमलता चौहान गोपाल रावत , चरणजीत काजू, बी एन तिवारीआदि मौजूद रहे।