देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को यूट्यूब के जरिए संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी सदस्यों को उनकी विधायक निधि से ₹1 करोड़ तक के काम को करवाने की स्वीकृति दे दी है. सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में काम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोई लक्षण दिखता है तो घबराएं नहीं. बल्कि तुरंत अस्पताल में जाकर जांच करवाएं. जिससे आप खुद को और समाज को इस महामारी से बचा सकते हैं.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सिलसिलेवार तरीके से बीते कुछ दिनों में अपने द्वारा लिए गए निर्णय बताएं. हालांकि भविष्य में इस महामारी कोरोना से निपटने के लिए क्या रणनीति होगी, इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।
प्रदेश के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले. वहीं 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा, इस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा.