Advertisement
ऋषिकेश: सरकारी अस्पताल में अचानक सांप आने से हड़कंप मच गया उसके बाद आनन-फानन में वन विभाग को फोन करके जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
राजकीय चिकित्सालय के कर्मचारी राजीव कुमार ने सूचना दी कि हॉस्पिटल के अंदर फर्स्ट बिल्डिंग पर एक बहुत बड़ा सांप घुसा हुआ है। जिसके बाद ऋषिकेश रेंजर महेंद्र सिंह रावत द्वारा मौके पर विभाग की टीम भेजी गई।
वन कर्मी कमल सिंह राजपूत ने कहा कि अस्पताल द्वारा सांप की सूचना दी गई थी। सांप जहां पर चढ़ा हुआ था, वहां पर कबूतर का घोंसला था, जिसमें अंडे थे। बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप है, यह शिकारी सांप होते हैं और अक्सर अपने शिकार के चक्कर में ऐसी जगह जाकर फंस जाते हैं।
टीम में वन बीट अधिकारी दीपक कैंतूरा और वन बीट सहायक राजबहादुर शामिल रहे।