दुबई में भारतीय शायर ने किया देश को गौरवान्वित, मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Advertisement

ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय शायर अमान हैदर जैदी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से अवाॅर्ड मिला है। यह आवाॅर्ड कोरोनो काल में दुबई में भारतीय मूल के पीड़ितों की मदद करने के लिए दिया गया।

अमान हैदर जैदी मूल रूप से ऋषिकेश के निवासी है, वह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शायर के रूप में पहचान बनाए हुए है। अमान हैदर जैदी ने कोरोना काल में तनावपूर्ण माहौल के बीच अपनी कविताओं व शायरी के माध्यम से लोगों को मानसिक रूप से मजबूत किया है। दुबई में ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन’ की तरफ से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान दिया गया है।

उनके मित्र और समाजसेवी रवि जैन ने कहा कि अमान हैदर जैदी को अंतरराष्ट्रीय मंत्र पर अवाॅर्ड मिलना ऋषिकेश नगर सहित उत्तराखंड के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है। कहा कि अमान ने कोविड-19 समय में जो यूएई में फंसे हुए भारतीयों को भोजन और चिकित्सा उपलब्ध कराई। इन्हीं कार्यों के चलते उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मैं जगह मिली है।

Previous articleहड़कंप: श्यामपुर बाईपास में मिला नर कंकाल, कई महीनों से बक्से में था बंद
Next articleदुखद: नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की हार्ट अटैक से हुई मौत