ऋषिकेश: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शनिवार को बाजार में खूब रोनक दिखी, इस मौके पर महिलाओं ने बढ़चढ़कर खरीददारी की। बाजार में शनिवार को दुकानें सुंदर सुंदर राखियों से सजी हुई मिली। जिसके चलते राखियों की दुकानों पर युवतियों व महिलाओं की भीड़ लगी रही। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी खूब खरीददारी की गई।
इसके साथ ही बाजारों में लड़कियां मेहदी लगाने के लिए भी बड़ी संख्या में पहुंची। बच्चों से लेकर महिलाओं तक सभी में मेहंदी लगवाने का उत्साह दिखा। सभी ने अपनी अपनी पसंद की मेहंदी अपने हाथों में लगवाई।
रक्षाबंधन के एक दिन पहले मेहंदी लगवाने की काफी मांग रही। खास तौर पर डिज़ाइनर मेहंदी लगवाने की काफी डिमांड देखने को मिली। इस अवसर पर मेहंदी लगवाने आई पूजा नेगी बताती हैं कि वे हर साल रक्षाबंधन में मेहंदी लगवाती हैं
वही मेहंदी लगाने वालों का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन वेद सुबह 6 बजे से मेहंदी लगा रहे हैं और देर शाम तक मेहंदी लगाने का सिलसिला चलता रहा।
इस समय बाजार में विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी राखियां भी देखने को मिली। पूरा बाजार राखियों से सजा हुआ नजर आया। 10 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की राखियां दुकानों में बिकी।
वहीं कई सालों से राखी बेच रहे रमन तायल कहते हैं कि महामारी के कारण इस समय हर किसी ने अपने परिजनों को खोया है। इस कारण बाकी सालों के मुकाबले इस साल बिक्री पहले से कम है।