ऋषिकेश: 2021 विधानसभा के चुनावी समर में बीजेपी ने दांव पेंच अजमाने शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए बीजेपी ने “मेरा घर, भाजपा का घर” अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में बुधवार के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 14 ,15 और 36 में अभियान चलाकर लोगों के घरों पर भाजपा के झंडे और स्टिकर लगाए.
इस दौरान नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि केंद्र की मोदी ओर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश -प्रदेश बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. युवाओं एवं महिलाओं में खासतौर पर भाजपा के प्रति सकारात्मक रुझान दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि आज अभियान के श्रीगणेश के साथ जिस प्रकार लोग स्वंय भाजपा के झंडे और स्टीकर लगवाने के लिए आगे आये हैं, उससे साफ है कि मिशन 2022 में एक बार पुनः भाजपा प्रंचड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है.
वहीं इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि इस अभियान के जरिए भाजपा अपने नाम और चुनाव निशान को घर-घर पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही जनता को बीजेपी से जोड़ने का काम भी किया जाएगा.
इस दौरान महिला मंडल उपाध्यक्ष अनीता तिवारी, संजीव सिलंवाल, जगदीश जोशी, अरुण जुगलान, राजेश जुगलान, पप्पू जुगलान, सुशीला बिष्ट, लक्ष्मी, जयंती बिष्ट, आभा तिवारी, नीतू, अलका, सुमन, भगवती, भवानी देवी, बृजपाल, भावना रस्तोगी, जयंत शर्मा मौजूद रहे.