भाजपा नेता सुबोध राकेश ने पार्टी छोड़, थामा बसपा का दामन

Advertisement

रुड़की: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। सुबोध राकेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गये हैं। वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री थे और 2017 में उन्होंने भाजपा के टिकट से भगवानपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।

सुबोध राकेश जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी माता सहती देवी भगवानपुर नगर पंचायत की चेयरमैन है। सुबोध राकेश उनके प्रतिनिधि के रुप में काम करते हैं।

सुबोध राकेश के भाई दिवंगत सुरेंद्र राकेश बसपा के टिकट पर भगवानपुर से दो बार विधायक रहे हैं। वह बहुगुणा और हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। सुरेंद्र राकेश की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ममता राकेश यहां से कांग्रेस विधायक हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराज्य में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड,अगले चार दिनों तक कंपकपी का अनुमान
Next articleखटीमा: दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सीएम धामी पहुंचे भारामल बाबा मंदिर