ऋषिकेश: जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होता है और जनता के सामने उसे अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देना होता है. ऐसा करने से जनता और जनप्रतिनिधि के बीच का रिश्ता और मजबूत होता है. कुछ इसी रिश्ते में विश्वास भरने के लिए श्यामपुर के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान लगातार क्षेत्र में अपने 2 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता के सामने रख रहे हैं.
जिसके चलते संजीव चौहान द्वारा कैनाल रोड गुमानीवाला में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान उनके द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड जांच व श्रमिक कार्ड का कैंप लगाया गया. जिसमें 400 से 500 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया.
इस जनसंवाद कार्यक्रम में ऋषिकेश, चंद्रेश्वर नगर, आईडीपीएल, गुमानीवाला, खदरी, श्यामपुर, भट्टोंवाला, हरिपुर, रायवाला व छिद्दरवाला क्षेत्र से आए सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मानवेंद्र कंडारी, महावीर उपाध्याय, हरीश रावत, आशु पोखरियाल, संजय राणा, रविंद्र रमोला, रंजीत थापा, टीटू भाई, शिवानी गुप्ता, नीरजा, पिंकी गोसाई, शिव स्वरूप नौटियाल, लक्ष्मण चौहान, हेमंत कुलियाल आदि उपस्थित रहे.