आज प्रदेश के सभी भाजपा सांसद जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Advertisement

देहरादून : प्रदेश में भाजपा की भारी बहुमत के बाद से जश्न का दौर चल रहा है I जिसके चलते उत्तराखंड के सभी भाजपा सांसद आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद यह सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इनमें लोकसभा सदस्य व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, तीरथ सिंह रावत, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रहेंगे। इनके अलावा राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी और नरेश बंसल भी जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। 

Previous articleउम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर मायावती ने व्यक्त की चिंता
Next articleकोरोना अनुग्रह राशि पाने के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना पड़ सकता है भारी