कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने नेताओं को बयानबाजी से परहेज करने की दी चेतावनी

Advertisement

देहरादून : प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नेताओं में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरु हो गया है। जिसके चलते प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं को हार के कारणों की समीक्षा से पहले सार्वजनिक रूप से बयानबाजी से परहेज करने को कहा है। उन्होंने ऐसा नहीं होने पर इसे अनुशासनहीनता मानने की चेतावनी दी है।

प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के बाद से नेताओं में एक दूसरे पर वार-पलटवार किए जा रहे हैं। मामला गंभीर होने पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव हारी है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। होली के बाद पार्टी की पराजय के कारणों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी नेता इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर किसी तरह की टिप्पणियां करने के बजाय पार्टी के मंच पर ही अपनी बात रखें। अन्यथा पार्टी के विरोधियों को ही फायदा होगा। इस तरह के प्रयास पार्टी को लाभ के स्थान पर नुकसान देंगे। 

Previous articleनाबालिक बेटियों के साथ अश्लील हरकते करता था पिता, मुकदमा दर्ज
Next articleनक्सली हमले में घायल जवान का पार्थिव शरीर पंहुचा उनके गाँव