देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का आगामी बजट सत्र 7 जून से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू होना था. बतौर सीएम पुष्कर सिंह धामी का गैरसैंण में यह पहला विधानसभा सत्र होना है. लेकिन चार धाम यात्रा के इस चरम समय में गैरसैंण में सत्र करवाने को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए बजट सत्र गैरसैंण में ना करवाकर देहरादून करवाने की सलाह दी थी, जिसे सरकार द्वारा मान लिया गया है.
प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र 14 जून को आहूत होगा. साथ ही यह बजट सत्र देहरादून विधानसभा भवन में 20 जून तक चलेगा.
बता दें कि विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को किशोर उपाध्याय ने भराड़ीसैंण में प्रस्तावित आगामी विधानसभा सत्र पर पुनर्विचार का आग्रह किया था. उन्होंने राय दी कि इस समय चार धाम यात्रा अपने चरम पर है. कुछ छोटी-मोटी शिकायतों के अलावा यात्रा का प्रबंध कुशलता से हो रहा है. इसी अवधि में राज्यसभा का चुनाव भी है, वह देहरादून में संपन्न होना है.
ऐसे में किशोर उपाध्याय ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में सात जून से प्रस्तावित विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने या देहरादून में सत्र आहूत करने की मांग उठाई थी. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से भी बात की थी.
उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारी चारधाम यात्रा व विधानसभा सत्र एकसाथ होने को लेकर अत्यंत चिंतित हैं. दोनों महत्वपूर्ण कार्यों की व्यवस्था संभालना बहुत चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में सत्र को इस बार देहरादून में ही किया जाए.
उत्तराखंड सरकार ने मानी अपने विधायक किशोर उपाध्याय की सलाह, अब यहां होगा विधानसभा बजट सत्र
Advertisement