ऋषिकेश में गिरी आकाशीय बिजली, कई घरों को पहुंचा नुकसान

Advertisement

ऋषिकेश: श्यामपुर गुमानीवाला में आकाशीय बिजली गिरने से आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया है. बिजली गिरने से करीब 10 से 15 घरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन क्षेत्रवासी इस घटना के बाद से दहशत में हैं.

शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे श्यामपुर गुमानीवाला की 6 नंबर गली में मुसल धार बारिश हुई. इसी बीच तेज आवाज के साथ यहां पर कई घरों में आकाशीय बिजली भी गिर गई. बिजली गिरने से घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचा है इसके साथ ही घरों में लगे बिजली के मीटर और बिजली के स्विच बोर्ड जल गए हैं.

स्थानीय निवासी गौरव सिंह बताते हैं कि बारिश के बीच बिजली गिरने से उनके घर के सभी प्लग ब्लास्ट हो गए हैं. इसके साथ ही उनके घर में लगा बिजली का मीटर भी जल गया है. वह कहते हैं कि उनके पूरे घर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया है.


ऐसा केवल उनके घर ही नहीं बल्कि आसपास के करीब 10 से 15 घरों में हुआ है. उन्होंने बताया कि कई घरों में लगे फ्रिज और टीवी को भी नुकसान पहुंचा है.

वहीं बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाईटेंशन तारों और खंभों कनेक्शन कर रही है. वही मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर के संजीव चौहान ने भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपेयजल उपभोक्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय पर की तालबंदी
Next articleसीएम ने किया अक्षय पात्र एकीकृत रसोई का उद्घाटन