देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने उत्तराखंड में अध्यक्ष के तौर पर बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट पर विश्वास जताते हुए उनके नाम का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक उत्तराखंड भाजपा में अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे. इन्हें बदलने को लेकर लगातार राजनीतिक गलियों में चर्चाएं थी. इन चर्चाओं का अंत करते हुए आज शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महेंद्र भट्ट को अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया है.
महेंद्र भट्ट को चुनने के साथ ही भाजपा उत्तराखंड में पारंपरिक समीकरण को भी साधने में सफल हुई है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपूत हैं और कुमाऊं से आते हैं. ऐसे में भाजपा ने अध्यक्ष के तौर पर एक ब्राह्मण और गढ़वाल के चेहरे को लाकर समीकरण साधा गया है.
महेंद्र भट्ट 2017 से 2022 तक बद्रीनाथ के विधायक रहे हैं. इसके साथ ही वे कई बार अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे.