ऋषिकेश: बीते बुधवार को नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही. बोर्ड बैठक में जहां एक और कांग्रेसी पार्षदों ने बजट नहीं तो बात नहीं के नारे के साथ निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. वहीं भाजपा पार्षद ने भानिवाला स्थित कांजी हाउस को 70 लाख रुपए का भुगतान करने को लेकर घोटाले का संशय जताया है.
बता दें कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आवारा और बीमार गोवंशों के लिए ऋषिकेश नगर निगम ने 16 महीने पहले भानियावाला स्थित कांजी हाउस कृष्णा धाम गोशाला से अनुबंधित किया था. जिसकी एवज में ₹80 प्रति पशु का प्रतिदिन के हिसाब से निगम कांजी हाउस को भुगतान करता है. बोर्ड बैठक में कांजी हाउस को जब 70 लाख देने का प्रस्ताव उठा तो खुद भाजपा पार्षद शिव कुमार गौतम ने ही इस पर सवाल खड़े कर दिए
पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि कांजी हाउस को 70 लाख रुपए देने का कोई औचित्य नहीं बनता है. यह बिल 400 गायों की देखभाल के लिए बनाया गया है, जबकि वर्तमान में 200 गाय भी कांजी हाउस में ऋषिकेश की नहीं है. ऐसे में निगम को कांजी हाउस में जाकर गायों की जांच करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि कांजी हाउस को 400 गायों के हिसाब से इतनी बड़ी रकम देना कहीं ना कहीं घपला घोटाले की ओर संकेत करता है.
समिति करेगी कांजी हाउस की जांच : मेयर
वहीं नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि निगम द्वारा भानियावाला में दून एनिमल वेलफेयर कांजी हाउस से अनुबंध किया गया है. जिसमें ऋषिकेश के तमाम आवारा पशुओं को शिफ्ट कराया जाता है. उन्होंने कहा कि कांजी हाउस नहीं ऋषिकेश नगर निगम को 70 लाख रुपए का बकाया बिल भेजा है. जिसकी निगम द्वारा एक समिति बनाकर जांच की जाएगी .
वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास इतना बजट नहीं है कि कांजी हाउस को भुगतान किया जा सके. वहीं अगर कोई कांजी हाउस पर सवाल उठाता है तो वहां जाकर वे खुद गायों की गिनती करेंगी. भुगतान नहीं किया तो ऋषिकेश में बांध देंगे आवारा पशु
भुगतान ना करने पर ऋषिकेश में छोड़ देंगे सभी गौवंश: संचालक
कांजी हाउस का संचालन कर रहे आशु अरोड़ा बताते हैं कि पिछले 9 महीनों से नगर निगम द्वारा उन्हें केवल कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है. जिस वजह से 400 गौवंशों का पालन पोषण बेहद मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि वे इस बात की शिकायत कई बार निगम के अधिकारियों और सीएम हेल्प लाइन पोर्टल में भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.
आशु अरोड़ा ने नगर निगम ऋषिकेश को 1 हफ्ते का समय देते हुए कहा है कि अगर निगम कांजी हाउस को उसका बकाया पेमेंट नहीं करेगा तो वह सभी गोवंश ऋषिकेश में लाकर बांध देंगे.