AIIMS ऋषिकेश ने निकाली बम्पर पदों पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

Advertisement

देहरादून: एआईआईएमएस ऋषिकेश ने बहुत से पदों पर भर्तियों का आवेदन निकाल कर नौकरी का पिटारा खोला है. यहां मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, अटेंडेंट और एएनएम की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और एएनएम के पद के लिए एप्लीकेशन निकले हैं. शहरी क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सहयोग से स्थापित किया जाना है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पांच जून 2023 से पहले आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

एआईआईएमएस ऋषिकेश यूपीएचसी में निकली 20 भर्तियों की लिस्ट-

पद का नाम: चिकित्सा अधिकारी
पदों की संख्या: दो (यूआर)
शिक्षा योग्यता: राज्य चिकित्सा परिषद/ एमसीआई के साथ पंजीकृत एमबीबीएस (मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज).
वेतन: 60 हजार रुपये

पद का नाम: स्टॉफ नर्स
पदों की संख्या: चार (यूआर-तीन) (ओबीसी-एक)
शिक्षा योग्यता: भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिग्री या डिप्लोमा/भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
वेतन: 15 हजार रुपये

पद का नाम: एएनएम
पदों की संख्या: आठ (यूआर-पांच) (ओबीसी-दो) (एससी-एक)
शिक्षा योग्यता: राज्य नर्सिंग काउंसलिंय या समकक्ष के साथ पंजीकृत नर्सिंग में उपयुक्त डिग्री/डिप्लोमा के साथ बीएससी नर्सिंग
वेतन: 12 हजार रुपये

पद का नाम: लैब टेक्नीशियन
पदों की संख्या: दो (यूआर-दो)
शिक्षा योग्यता: प्रयोगशाला प्रोद्योगिकी में एक मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और राज्य पैरा मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत
वेतन: 12 हजार रुपये

पद का नाम: परिचारक
पदों की संख्या: चार (यूआर-तीन) (ओबीसी-एक)
शिक्षा योग्यता: आठवीं कक्षा पास या समकक्ष
वेतन: पांच हजार छह सौ रुपये

चयन प्रक्रिया

  • रिसर्च असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में लिखत परीक्षा, वर्चुअल इंटरव्यू या दोनों शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों का अंतिम चयन समिति की ओर से आयोजित भर्ती प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. चयनिक उम्मीदवार को परिणाम घोषित होने के पांच दिनों के अंदर पदभार ग्रहण करना होगा.
  • आवेदन जमा करने की आखरी तारीख पांच जून 2023 हैं और साक्षात्कार की तिथि 12 जून है.
  • इच्छुक उम्मीदवार पांच जून से पहले aiimsrishikesh.edu.in इस लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभाजपा नेता की बेटी के विवाह को लेकर मच रहा बवाल, इस दल ने खुलेआम दे डाली शादी रोकने की धमकी
Next articleसड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर ट्रक के नीचे जा घुसी कार, तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत