सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर ट्रक के नीचे जा घुसी कार, तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत

Advertisement

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार रात भीषण सड़क हादसा होनी की खबर सामने आई है. यहां देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही का तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराकर ट्रक के नीचे आ गई. यह सड़क दुर्घटना इतनी खतरनाक की थी कार में बैठे चारों लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात की है. जब हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे. बदराबाद थाना क्षेत्र पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के पीछे हाइवे पर कार तेजी से जा रही थी, तभी रफ्तार तेज होने की वजह से घुमाव पर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हाईवे पर टकराकर ट्रक के नीचे घुस गई.

इस कार में चार लोग सवार थे. हादसा इतना खतरनाक था की चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया. इसी दौरान हेमंत, रोहित, दीपक की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.

Previous articleAIIMS ऋषिकेश ने निकाली बम्पर पदों पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
Next articleउत्तराखंड: मौसम में होगा फिर बदलाव, चक्रवाती तूफान का अलर्ट