उत्तराखंड: मौसम में होगा फिर बदलाव, चक्रवाती तूफान का अलर्ट

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर से हलचल मच रही है. यहां के मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही 23 से 25 मई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. 25 मई के बाद से ही मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना हैं. वहीं राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 मई को भी राज्य के जमी जनपदों में ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है. अकाशीय बिजली के साथ गर्जना और बारिश ओलावृष्टि की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में इलाकों में सफर करने वालों से सावधानी बरतने की अपील की है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर ट्रक के नीचे जा घुसी कार, तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत
Next articleVIDEO: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक पलटा, जवान की मौत