प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला नया आयाम, अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये सुविधा

Advertisement

देहरादून: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए नई-नई योजनाएं तैयार की जा रही है. इस कड़ी में प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी को ई लाइब्रेरी से जोड़ने जा रहा है. इसे लेकर आज एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. इसके साथ ही पूरे प्रदेश से सभी डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरीइन को देहरादून बुलाया गया था.

यह कार्यशाला का आयोजन देहरादून के दून यूनिवर्सिटी में तीन दिन तक किया जा रहा है. यहां पर सभी लाइब्रेरियन को ई लाइब्रेरी का प्रयोग कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी जा रही है.

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही कार्यक्रम के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 लाख किताबें ई लाइब्रेरी के माध्यम से सभी डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराई जाएंगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे AIDS के मरीज, सामने आये चौका देने वाले आंकडे
Next articleकाशी विश्वनाथ की तर्ज पर हरकी पैड़ी को मिलेगा नया रूप, उत्तराखंड सरकार ने दिखाई हरी झंडी