काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हरकी पैड़ी को मिलेगा नया रूप, उत्तराखंड सरकार ने दिखाई हरी झंडी

Advertisement

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर काशी और उज्जैन की तर्ज पर उत्तराखंड के हरिद्वार में भी भव्य कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसे लेकर धामी कैबिनेट ने बीते रोज़ हुई केबिनेट में हरी झंडी भी दे दी है.

देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को भव्य कॉरिडोर के घेरे में लाया जा रहा है. ऐसा कह सकते हैं कि ये एक प्रकार से धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की भी एक बड़ी योजना है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के हरिद्वार में भी धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार कर एक भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हरिद्वार में बनने जा रहा कॉरिडोर भव्य और दिव्य होगा, जिससे यहां तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो वहीं, इससे तीर्थ यात्रियों और साधु संतों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.

बता दें कि हरिद्वार कई मायनों में न केवल देश, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए बेहद अहम है. हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी क्षेत्र का भव्य अहसास दिलाने के लिए इस स्थल को विकसित किया जा रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला नया आयाम, अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये सुविधा
Next articleVIDEO: हेमकुंड साहिब मार्ग में बिछी बर्फ की चादर, देखिए खूबसूरत नजारा