UKPSC Admit Card 2022 Out: जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए प्रयास करने वाले परिक्षारथियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गुरुवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आज से परीक्षार्थी आयोग की लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए एक हजार 521 पदों पर 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यार्थी आठ दिसंबर यानी आज से आयोग की UKPSC.net.in वेबसाइट से पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा और निष्पक्ष पारदर्शिता तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामला सामने आने के बाद समूह ग की लगभग 18 भर्तियां यूकेएसएसएससी से इन यूकेपीएससी को ट्रांसफर कर दी गई थी. ऐसे में अब लगभग छह महीने बाद इन 18 भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है.

बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2 लाख 58 हजार 448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बीते जून-जुलाई माह में इन रिक्त पदों को लेकर शारीरिक मापदंड परीक्षा पूरी हो चुकी है. इनमें से 1 लाख 80 हजार पांच उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 445 उम्मीदवार पास हुए थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleवायु प्रदूषण के खिलाफ लगातार कार्यरत गंगा सुरक्षा समिति, स्कूल के बच्चों के बीच चलाया जनजागरुकता अभियान
Next articleसरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, इन पदों के लिए निकल रही बंपर भर्तियां, प्रदेश के युवा जल्द कर पाएंगे आवेदन