UKSSC के अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, पेपर लीक के बाद परीक्षा को लेकर जारी हुए नया अपडेट

Advertisement

देहरादून: यूकेएसएसएस परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दिए गए हैं. यहीं परीक्षा पहली बार 26 सिंतबर 2021 को आयोजित की गई थी, परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया था और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्तियों भी दे दी गई थी, लेकिन इस बीच यूकेएसएसएससी की कई परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक के मामले सामने आए. जब आरोपित गिरफ्तार किए गए तो उनमें से सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी संलिप्तता सामने आई जिसके बाद सरकार ने यह परीक्षा भी रद्ध कर दी गई थी. अब यह परीक्षा नये सिरे से हो रही है. परीक्षा में वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने पहले परीक्षा दी थी.

आयोग की ओर से लिए गए निर्णय के क्रम में 21 मई 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पदनाम रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) (पद कोड-451/661/31/2021) के 33 पदों पर चयन के लिए प्रदेश के चार जनपदों में पुनर्परीक्षा आयोजित की गई है.

लिखित परीक्षा की प्रथम उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों या उत्तरों के संबंध में ऑनलाईन आपत्तियां प्राप्त की गईं थी. निर्धारित समय तक प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों की ओर से निराकरण करने के बाद-अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर मां. आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर/क्षैतिज)आरक्षण अनुसार विज्ञापित पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यार्थियों की शारीरिक नाप-जोख के लिए औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है.

1- औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यार्थियों के शारीरिक नाप-जोख के लिए स्थान व समय निर्धारण की सूचना शीघ्र ही आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.

2- वैयक्तिक सहायक/ आशुलिपिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुतियां प्रेषत किए जाने के संबंध में प्रकाशित की जाएगी.

आयोग की ओर से आज 26 मई 2023 को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए चयन संस्तुतियां संबंधित नियोक्ता विभागों को प्रेषित कर दी गई हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, सात करोड़ अस्थाई आबादी समेत उठाएंगे की मुद्दे
Next articleमहिला कर्मचारी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला, महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिए ये निर्देश