ऋषिकेश में पकड़ी गई 100 लीटर कच्ची शराब की बड़ी खेप, तीन गिरफ्तार

Advertisement

ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार अवैध शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस की टीम द्वारा आए दिन अवैध शराब की खेप जब्त करने की खबरे सामने आ रही है. बुधवार रात ऋषिकेश के जंगलात रोड पर ऐसा ही मामला सामने आया. जहां आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा रुसाफार्म श्यामपुर की ओर जाते हुए एक चारपहिया वाहन से चेकिंग के दौरान 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई.

पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि यह अवैध शराब रुसाफार्म में बेचने के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपियों से कुल 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. यह पूरी कार्रवाई आबकारी टीम ऋषिकेश की ओर से की गई.

इस पूरे मामले में आरोपी पवन पुत्र राजेश्वर प्रसाद, गुरदीप पुत्र मलकीत सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी रुसाफार्म गुमानीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.

टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, कांस्टेबल रीना और प्रदीप शामिल थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleCM धामी ने किया ‘उत्तराखंड स्वागत गीत’ का विमोचन, पंक्तियों में नजर आई पहाड़ों की खासियत
Next articleराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए अलर्ट स्वास्थ्य सचिव, सप्लीमेंट्री बजट को लेकर की गई मीटिंग