शहर में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, 51 मेडिकल कॉलेजों की मोहर बरामद

Advertisement

देहरादून: शहर में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की ओर से 12वीं गिरफ्तारी की गई है. यह आरोपी फर्जी डिग्री बेचने का काम करता था. इसके साथ भी आरोपी के पास से 51 मेडिकल कॉलेज के मोहर बरामद की गई है.

इस मामले में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि बीएमएस फ़र्ज़ी डिग्री मामले में राजेंद्र प्रसाद उनियाल को टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया हैं, जहां उसके द्वारा फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस की जा रही थी.

पूछताछ के दौरान राजेंद्र ने बताया की उसने वर्ष 2017 में इमलाख से छह लाख रूपये में फर्जी बीएएमएस कीं डिग्री बनवाई थी. आपको बता दें इमलाख इस प्रकरण का मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है. वह फर्जी डिग्री बेचने का काम करता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में इमलाख खान से अब तक 1200 फर्जी दस्तावेज मिले हैं. इन फर्जी दस्तावेजों में युक्रेन से जारी एमबीबीएस कीं डिग्रीयां भी बरामद हुई हैं. इसके साथ हीं 51 मेडिकल कॉलेज के मोहर भी उसके पास से बरामद हुई हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअच्छी खबर: जल्द कम होगा स्कूली बच्चों के बस्तों का वजन, एक दिन मनाया जाएगा बैग फ्री डे
Next articleVideo: हरक सिंह रावत ने सीएम धामी पर कसा तंज, पूछा: किस बात के धाकड़ हैं धामी?