लूटेरों के साथ छीना-झपटी में घायल भाजपा नेता की मां, हालत गंभीर

Advertisement

जसपुर: क्षेत्र के नादेही चौकी के महुआडाबरा से भाजपा नेता की मां से लूट की घटना सामने आई है. लेकिन, आरोपी अपने मंसूबो में कामियाब नहीं हो पाया. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

नादेही चौकी के महुआडाबरा में भाजपा नेता मनोज पाल की मां से एक युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. महिला बैंक से पैसे निकालकर जा रही थी. तभी लुटेरों द्वार छीना-झपटी में महिला बाइक से गिर गई. महिला को गिरता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने लूट के आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

आपको बता दें कि छीना-झपटी में बाइक से गिरी महिला को गंभीर चोटें आई है. घायल महिला को उपचार के लिए जसपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना को लेकर भाजपा नेता मनोज पाल ने बताया कि उनकी माता बैंक से पैसे निकालने गई थी. रास्ते में आते हुए एक युवक ने उनसा बैग छीना और नाक और गले में पहनी ज्वेलरी भी निकालने की कोशिश की. इसके कारण वो बाइक से गिर गई जिसमें उन्हें काफी चोटे आई हैं. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. इसके साथ ही भाजपा नेता मनोज पाल ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है.

Previous articleउत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट, गर्मी के बाद अब बारिश के आसार, ‘यलो अलर्ट जारी’
Next articleCM धामी का सफल रहा ऋषिकेश आगमन, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई देकर दिया गया श्रेय