टिहरी: उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. ही पुलिस ने आरोपी से 14.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त कराए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनपद टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्ध शख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. इसके तहत गुरुवार को मुनि की रेती पुलिस द्वारा गश्त के दौरान रेलवे रोड़ ढालावाला से अनिल कुमार को पकड़ा गया. अभियुक्त अनिल के पास से पुलिस ने 14.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में थाना मुनी की रेती पर मु.अ.सं. -15/2023 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया है.