ऋषिकेश: नशे की हालत में चाकू की नोक पर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट, मुकदमा दर्ज

Advertisement

ऋषिकेश: श्यामपुर में देर रात घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहां मंशा देवी के तीन युवकों ने घर में खुसकर चाकू की नोक पर महिलाओं से हाथापाई और छेड़छाड़ की है. इस पूरे घटना में घर के मालिक को गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद श्यामपुर थाना चौकी इंचार्ज ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह पूरा मामला एक मई की देर रात का है. जब रात दस बजे मंशा देवी के सूरज, नीरज, मनोज पवार चाकू लेकर थापा परिवार के घर आ धमके. उन्होंने घर में घुसकर बच्चों से मारपीट की और बर्तन तोड़ने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने थापा परिवार की बेटी सोनाली और प्रिया की गर्देन पकड़ी और छेड़ने लगे. जब उनकी मां ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके भी चेहरे और पेट पर हमला कर दिया. इसके बाद घायलों को देररात सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. रे मामले पर सुनीता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. बदमाशों का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्हें पुलिस के पास जाने का पता चल चुका था जिसके बाद वे रात एक बजे फिर थापा परिवार के घर में घुसकर मारपीट करने लगे.

यह पहली बार नहीं हुआ था कि इन तीन बदमाशों ने थापा परिवार के घर पर घुसकर हमला किया गया हो. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में सुनीता थापा ने बताया कि ये लोग मना करने पर कई बार उनके घर घुसकर गुंडा गर्दी करते रहते हैं. ये लोग अक्सर नशा करके घर में घुस जाते हैं. सुनीता थापा की शिकायत पर श्यामपुर थाना चौकी के इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Previous articleबड़ी खबर: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ पर हुआ मुकदमा
Next articleहाथापाई मामले पर अब बढ़ सकती हैं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें, सख्त हुआ BJP आलाकमान