रामनगर: नशेड़ियों का बढ़ता आतंक, स्कूल से पाइप लाइन चोरीकर हुए रफूचक्कर

Advertisement

रामनगर: शहर मे नशेड़िया का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई हैं कि अब वे इस नशे की लत के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गए हैं. कल रात इन नशेड़ियों ने एक स्कूल को अपना शिकार बनाया. इन्होंने वहां से लोहे के पाइप और अन्य सामान चोरी कर लिया है. यह पहली बार नहीं था कि नशे की हालत में उन्होंने ऐसा काम किया. इस स्कूल में यह छठवीं बार चोरी हुई है.

नगर के कई इलाकों में आज भी नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है. युवा पीढ़ी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. नशेड़ियों पर नकेल न कसने के चलते यहां चोरी की घटना भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी क्रम में मंगलवार को यहां की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात नशेड़ियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने स्कूल की पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर लोहें के पाइपप और अन्य सामान चोरी कर लिया है.

इसकी सूचना बुधवार को मिली जब प्रधानाचार्य कमलेश कोठारी सुबह स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचकर उन्होंने देखा कि स्कूल की पाइपलाइन चोरी होने के साथ ही ताले भी टूटे हुए थे. इस घटना को देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी.

प्राधानाचार्य ने लगाए आरोप

प्रधानाचार्य का आरोप है कि स्कूल में पहले भी छह बार चोरी हो चुकी है. इसमें पंखे, बर्तन, गैस सिलेंडर के अलावा कई सामान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में रात को नशेड़ी अपना अड्डा बना लेते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. उन्होंने पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार चोरी होने से बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में दिक्कतें हो रही हैं. वहीं पाइपलाइन चोरी होने के बाद स्कूल में पानी की किल्लत बनी हुई है. गर्मी के मौसम में बच्चों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन स्कूल परिसर को असामाजिक तत्व और नशेड़ी युवकों से निजात दिलाने के साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: फर्जी IPS का हुआ भंड़ाफोड़, अमीर परिवार में शादी करने के लिए ऐसे लगाया चूना
Next articleसनकी दामाद ने की सास को जान से मारने की कोशिश, पहले धोखे से घर बुलाया फिर किया ये काम