मंसादेवी के जंगल में आबकारी विभाग का छापा: 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

ऋषिकेश: मंसादेवी के जंगल में शुक्रवार को आबकारी टीम ने छापा मार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने जंगल में लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

आबकारी विभाग ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं. दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह, सुमित्रा कौर पत्नी मलकीत सिंह एवम शमशेर सिंह पुत्र बलवंत सिंह सभी निवासी मानसादेवी ऋषिकेश की हैं. सभी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. समय समय पर ऋषिकेश में कच्ची शराब पर प्रशासन कारवाई करता रहता है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: खराब सड़कों पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, देखें VIDEO
Next articleदर्दनाक: नदी किनारे मिला खून से लथपथ शव, पत्थर से कुचलकर की गई निर्मम हत्या