ऋषिकेश: खराब सड़कों पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, देखें VIDEO

Advertisement

ऋषिकेश: शहर में पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर जनता की शिकायतों को देखते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश विधायक सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकरियों की जमकर क्लास लगाई.

इस फटकार के बाद अधिकरियों ने कहा कि 9 फरवरी तक हाईवे के किनारे हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही 31 मार्च तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर दिया जाएगा.अब देखने वाली बात होगी कि मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक्शन के बाद क्या चौड़ीकरण का काम समय से हो पाएगा या नहीं.

बता दें कि कोयल घाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य होना है. यदि ऐसा होता है तो शहर की कई पुरानी दुकानों पर बुलडोजर चलना अनिवार्य है. इसे लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी और गुस्सा देखने मिल रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभाजपा ने की युवा मोर्चा जिला अध्यक्षों की सूची जारी, इन चेहरों को मिली जगह
Next articleमंसादेवी के जंगल में आबकारी विभाग का छापा: 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार