देहरादून: बंद कमरे में चल रहा था महंगी शराब बनाने का गोरखधंधा, आबकारी विभाग ने मारा छापा तो उनके भी उड़ गए होश

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में महंगे ब्रांड की बोतलों में नकली शराब परोसने की तैयारी चल रही थी, जिसका पर्दाफाश बीती रात आबकारी विभाग ने कर दिया है. शहर के सहस्त्रधारा चौक स्थित सुमनपुर इलाके में आबकारी विभाग ने नकली शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की है. इस घटना में पूरी टीम ने 122 पेटी अवैध शराब जब्त की है.

यह पूरी घटना कल शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. जब मुखबिर की सूचना पर अधिकारी बंद पड़े मकान पर रेड मारने पहुंचें. इस दौरान आबकारी विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. इस छापेमारी में अधिकारियों ने लाखों की नकली शराब बरामद की है.

नकली शराब की हो रही थी सप्लाई

रेड मारने वाले अधिकारियों ने बताया कि यहां इम्पोर्टेड बोटल में नकली शराब मिलाकर सप्लाई की जा रही थी. यह सप्लाई बड़े ब्रांड की बोटल में उत्तराखंड सरकार का होलोग्राम लगाकर की जा रही थी.

इस घटना की जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरना बिष्ट ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही खाली पड़े मकान से 122 पेटी नकली शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में खाली बोतले बरामद की गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी उत्तराखंड सरकार का होलो ग्राम दिल्ली में लेकर आते थे. यह काम चार-पांच महीनों से किया जा रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य ठिकानों के बारे में पता कर रही है. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय दीपक जायसवाल के नाम से की गई है. वहीं उसे कोर्ट में पेश भी किया जाना है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleख़ुशख़बरी: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का रिजल्ट जारी, पहाड़ व शहर के लोगों को मिलेगा लाभ: डॉ. आर. राजेश कुमार
Next articleरोजगार: प्रदेश को मिलेंगे 1564 नर्सिंग अधिकारी, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री देंगे नियुक्ति पत्र: डॉ. आर. राजेश कुमार