रोजगार: प्रदेश को मिलेंगे 1564 नर्सिंग अधिकारी, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री देंगे नियुक्ति पत्र: डॉ. आर. राजेश कुमार

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारियों के 1564 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे. मंगलवार को सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 रिक्त पद शीघ्र ही भरें जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दिए जाएंगे.

संशोधित नियमावली में वर्ष 2022-23 हेतु नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों पर 80 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी व 20 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त चयन के लिये कुल उपलब्ध रिक्त पदों में से 70 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिप्लोमाधारक अभ्यर्थियों तथा 30 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में से वर्षवार योग्यताक्रम के आधार पर चयन किया जाएगा. नियमावली में संशोधन के बाद सीधी भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी.

सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि नर्सिंग अधिकारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. जिससे प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों में आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: बंद कमरे में चल रहा था महंगी शराब बनाने का गोरखधंधा, आबकारी विभाग ने मारा छापा तो उनके भी उड़ गए होश
Next articleजंगली पनवाड़ घास खाने से चार मासूमों की मौत, हरिद्वार सांसद ने कहा- जंगल के आसपास रहने वालों को भी लेनी चाहिए सीख