पिथौरागढ़ दर्दनाक हत्याकांड: पत्नी,भाभी-बहिन सहित चार लोगों की बेरहमी से की हत्या, इलाके में सनसनी

Advertisement

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के इस शहर में चार लोगों की दर्दनाक हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. हत्या करने वाले आरोपी की हैवानियत को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पत्नी सहित चार लोगों की हत्या की वजह को जानकर आप भी भौचक रह जाएंगे. इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

यह पूरी वारदात पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के एक गांव की है. जहां एक युवक ने पत्नी सहित अपनी भाभी, बहन और पड़ोस के घर में सो रही ताई की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फिलहाल प्रथम दृष्या इस हत्याकांड की वजह आपसी घरेलू विवाद बताया है. वहीं इस घटना में महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम-एसपी से पूरी जानकारी ले ली है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे की है. जब शेर राम की पहली पत्नी हेमंती देवी (68), बहू रमा देवी (25), पत्नी प्रकाश राम और मायके आई हुई बेटी माया (21), निवासी ग्राम डूनी घर में एक ही कमरे में सो रहे थे. वहीं शेर राम की मूक-बधिर दूसरी पत्नी बसंती देवी घर के भूतल पर बनी गोशाला में काम कर रही थी. इसी वक्त संतोष राम (42) पुत्र मोहन राम ने पड़ोस के घर में सो रही ताई हेमंती. भाभी राम और ताऊ की विवाहित बेटी माया की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.

सीओ महेश जोशी के अनुसार बताया गया कि सर्च ऑपरेशन में रात लगभग पौने नौ बजे घटनास्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक बंद घर में हत्यारोपी की पत्नी चंद्रकला (35) का शव बरामद किया गया. बोकटा गांव में शेर राम और दूसरी पत्नी बसंती की बेटी माया और बेटे प्रकाश की पत्नी रमा और पहली पत्नी हेमंती देवी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

आपको बता दें कि हत्या का आरोपी संतोष राम छलिया नर्तक है. उसके आए दिन अपने ताऊ के परिवार के साथ लड़ाई होती रहती थी. इस वजह से उसके ताऊ के बेटे जोगा राम ने पहले भी इसकी शिकायत पुलिस में की थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले संतोष ने प्रकाश के परिवार वालों को धमकाया भी था. इतना ही नहीं उसने उन्हें घर से भी निकाला था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleCBSE Result 2023: क्या आप भी हैं अपने अंकों से असंतुष्ट तो 16 मई से मिलेगा इसे सुधारने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
Next articleयूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए तैयार उत्तराखंड, जानें कब से लागू हो रहा यह कानून?