पौड़ी: उत्तराखंड में भाजपा नेता और पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस विवाह के मुद्दे पर अब पालिका अध्यक्ष को गौ रक्षा बजरंग फोर्स ने भी धमकी दे डाली है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पालिका अध्यक्ष ने अपनी बेटी की शादी स्थगित नहीं की तो वे तंबू उखाड़ने 26 मई को ही पौड़ी पहुंच जाएंगे.
ग़ोरतलब है कि पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी दूसरे समुदाय के युवक के साथ 27-28 मई को प्रस्तावित है. इसके कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. जगह-जगह विरोध के चलते फरीदाबाद हरियाणा से भी गौरक्षा बजरंग फोर्स का दल बिट्टू बजरंगी के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में पहुंच गया. इतना ही नहीं वहां पर उन्होंने अध्यक्ष यशपाल बेनाम के न मिलने पर उन्हें धमकी दे डाली.
उन्होंने चेतावनी दी है कि यशपाल बेनाम सार्वजनिक रूप से आयोजित विवाह समारोह को तत्काल निरस्त करें अन्यथा की स्थिति में बजरंग फोर्स इसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने धमकी दी कि आज तो वह वापस लौट रहे हैं, लेकिन वे अपनी फोर्स के साथ 26 मई को पौड़ी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर भी शादी समारोह प्रस्तावित है, उसके तंबू उखाड़ कर फेंक देंगे. बजरंग फोर्स ने इस मामले में जिलाधिकारी गढ़वाल को भी एक ज्ञापन सौंपा है. एक प्रयास संगठन के बैनर तले पौड़ी पहुंचे दर्जनों की संख्या में फोर्स के सदस्यों ने पौड़ी पहुंच कर अपना विरोध दर्ज किया.