हरिद्वार के भाजपा पार्षद ने अपने ही शादी में बेधड़क की हर्ष फायरिंग, केस दर्ज, देखें Viral video-

Advertisement

हरिद्वार: शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद सोशल मीडिया पर जानलेवा हथियारों की नुमाइश करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस लिस्ट में शहर के भाजपा पार्षद का भी नाम जुड़ गया है. हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है.

हरिद्वार नगर निगम में नामित भाजपा पार्षद हारून खान ने अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग की थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी पार्षद के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल दो दिन पहले हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र निवासी भाजपा के नामित पार्षद हारून खान की शादी थी. शादी में हारून ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग की थी. शादी में मौजूद लोगों ने हर्ष फायरिंग करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया.

मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी पार्षद के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को भी रिपोर्ट भेजी गई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली: गुरु की गरिमा हुई शर्मसार, शिक्षक ने किया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास
Next articleवारदात: दून में बढ़ता मनचलों का खौफ, ट्यूशन से लौट रही नौवीं की छात्रा पर युवकों ने ताना तमंचा